ब्रेकिंग न्‍यूज

राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ : जिलों के दौरे पर जाएंगे मंत्री, सुशासन के लिए करेंगे समीक्षा बैठक


जयपुर, 15 दिसम्बर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य मंत्रिमण्डल के सभी सदस्य 19 एवं 20 दिसम्बर को विभिन्न जिलों में दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सभी मंत्रियों को तीन-तीन जिलों का संयुक्त रूप से दौरा करने तथा संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सुशासन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के साथ ही कोविड-19 प्रबंधन की भी गहन समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। 

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, दो-दो मंत्रियों की टीम तीन-तीन जिलों का दौरा कर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकें करेगी। इस दौरान कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी। राज्य सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए जिला बुकलेट जारी करने के साथ ही स्थानीय स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएंगी। 

तय कार्यक्रम के अनुसार, ऊर्जा मंत्री श्री बीडी कल्ला और शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़, नगरीय विकास मंत्री श्री शान्ति धारीवाल तथा खान मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया कोटा, बारां और झालावाड़, उद्योग मंत्री श्री परसादीलाल मीणा तथा श्रम राज्यमंत्री श्री टीकाराम जूली जयपुर, अलवर और दौसा जिलों के दौरे पर रहेंगे। 

इसी प्रकार, कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया तथा चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा अजमेर, भीलवाड़ा और नागौर, राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री सुखराम विश्नोई जैसलमेर, बाड़मेर और जालौर, सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना तथा परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास उदयपुर, राजसमंद और चित्तौड़गढ़, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद तथा सरकारी उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी जोधपुर, पाली और सिरोही के दौरे पर जाएंगे।

साथ ही, सरकारी मुख्य सचेतक श्री महेश जोशी तथा युवा एवं खेल राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना टोंक, सवाई माधोपुर और बूंदी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ममता भूपेश और गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री श्री भजनलाल जाटव भरतपुर, धौलपुर और करौली, जनजाति क्षेत्र विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया तथा स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी तथा तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग 19 एवं 20 दिसम्बर को चूरू, सीकर और झुंझूनूं जिलों के संयुक्त दौरे करेंगे।

No comments