घोषणा पत्र में किए गए वादों में से आधे वादों को दो वर्ष के कार्यकाल में पूर्ण किया - अल्पसंख्यक मामलात मंत्री
जयपुर, 20 दिसम्बर। अल्पसंख्यक मामलात एवं पाली जिले के प्रभारी मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने सर्किट हाऊस में वर्तमान सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पर प्रेसवार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोविड जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद घोषणा पत्र में किए गए वादों में से आधे वादों को दो वर्ष के कार्यकाल में पूर्ण किया है। मुख्यमंत्री की पहली प्राथमिकता कोरोना से आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा करना रहा राज्य में अच्छा काम हुआ, भीलवाड़ा मॉडल को सभी ने सराहा। भय के वातावरण के बावजूद भी जिले में कई योजनाओं में प्रगति हुई है।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कोविड वैक्सीन आ रही है जिसको लगाने के लिए राज्य स्तर पर तैयारियां की गई है। जिला स्तर पर भी पुख्ता व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि प्रभारी मंत्री हर 15 दिन में जिले के दौरे में जाकर योजनाओं की समीक्षा करें इसके लिए अब पाली में 15 दिन में आकर जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बिना भेदभाव के मुख्यमंत्री ने विकास के कार्य करवाए है जो अनवरत जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री ने घोषणा पत्र को पहली बैठक में मुख्य सचिव को सौंपते हुए उसी के अनुरूप कार्य करने के लिए निर्देशित किया जिसमें राज्य का चहुमुंखी विकास हो सके।
उप मुख्य सचेतक श्री महेन्द्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दूरदर्शी सोच से आमजन के स्वास्थ्य की सुरक्षा के कोविड-19 का बेहत्तर प्रबंधन किया जिसकी हर स्तर पर प्रशंसा की गई। पाली जिला प्रशासन ने भी बेहत्तर काम करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तमाम उपाय किए कोरोना के सैम्पल जांच में वृद्धि, मरीजो का इलाज, ऑक्सीजन की व्यवस्था, आईसोलेशन वार्ड एवं आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई।
मुख्यमंत्री ने जिले के मारवाड़ जंक्शन एवं सुमेरपुर के 108 गांवों एवं 62 ढ़ाणियों को पेयजल से जोड़ने के लिए 152 करोड़ से अधिक की लागत की जवाई कलस्टर द्वितीय फेज योजना का हाल ही में लोकार्पण किया इस योजना से एक लाख 62 हजार आबादी को जवाई बांध का मिठा पानी उपलब्ध होगा।
उन्होंने बताया कि विद्यालयों में विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए स्माईल-2 कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें डिजिटल माध्यम से अध्ययन सामग्री पहुचाने के साथ विद्यार्थियों व अभिभावकों के वोटसअपग्रुप के माध्यम से शिक्षण कार्य किया गया। इस कार्यक्रम से जिले में एक लाख 61 हजार से अधिक छात्र छात्राओं को लाभाविंत किया गया। उन्होंने पाली जिले में श्रमिक कल्याण, कृषि क्षेत्र सहित विभिन्न योजनाओं के संबंध में हुए कार्यो की जानकारी दी।
No comments