ब्रेकिंग न्‍यूज

आरएसएलडीसी और आरकेसीएल के बीच सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग हेतु एमओयू


जयपुर, 7 दिसंम्बर । प्रदेश के युवाओं को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण देने हेतु सोमवार को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) द्वारा राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) के साथ एमओयू साइन किया गया। इस मौके पर आरएसएलडीसी के चेयरमैन श्री नीरज के पवन, आरएसएलडीसी के प्रबंध निदेशक श्री बिष्णु चरण मल्लिक, आरकेसीएल के प्रबंध निदेशक श्री रविन्द्र शुक्ला व अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अध्यक्ष श्री नीरज के. पवन ने कहा कि आरएसएलडीसी स्किल्ड राजस्थान मिशन पर काम कर रहा है और इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुसार राज्य में विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रम का संचालन कर रहा है। असंगठित सेक्टर में उपयुक्त मैनपावर की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती है। 

आरकेसीएल के पास राज्य के 50 लाख से अधिक लोगों को डिजिटल साक्षर करने का अनुभव है। इस दीर्घकालीन एमओयू का उद्देश्य आरएसएलडीसी और आरकेसीएल दोनों संस्थाओं द्वारा मिलकर हर स्तर पर राज्य के युवाओं को सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण देना है।

आरएसएलडीसी के प्रबंध निदेशक श्री बिष्णु चरण मल्लिक ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में बुनियादी रोजगार वृद्धि कौशल विकसित करना है ताकि उनकी रोजगार क्षमता बढ़ सके और बेहतर रोजगार की संभावनाएं सुनिश्चित की जा सकें। इसमें आईटी बेसिक्स ट्रेनिंग, इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स ट्रेनिंग के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल्सपर्सनलिटी डवलपमेंट ट्रेनिंग शामिल होगी।

No comments