ब्रेकिंग न्‍यूज

जयपुर संभागीय आयुक्त कार्यालय के विशेष जांच दलों द्वारा दौसा विजिट के दौरान अनुपस्थित पाये गये सात अधिकारियों-कर्मचारियों को चार्जशीट देने के दिये निर्देश


जयपुर, 17 दिसम्बर। जयपुर संभागीय आयुुक्त डॉ. समित शर्मा एवं गठित किये गये विशेष जांच दलों द्वारा बुधवार को निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं एवं कार्यस्थल पर अनुपस्थित पाये गये अधिकारीयों-कर्मचारियों को चार्जशीट देने के निर्देश दिये गये है।

गुरूवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के विशेष जांच दलों द्वारा दौसा जिले के 8 कार्यालयों के 200 अधिकारियों-कर्मचारियों का निरीक्षण किया गया जिसमें से 7 अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को डॉ. शर्मा ने चार्जशीट देने के निर्देश दिये है। जिसके अंतर्गत राजकीय राजेश पायलेट पॉलिटेक्निक महाविधालय दौसा के श्री हरनारायण मीना, श्री जयसीराम मीना, श्री निकेश कुमार गर्ग इसके अलावा जेविविएनएल-प्रथम के श्री पवन माहेश्वरी, श्री जैनाराम मीना एवं नगर परिषद दौसा के श्री हरिप्रसाद मीना, श्रीमती मुरली देवी को अनुपस्थित पाये जाने पर चार्जशीट देने के निर्देश दिये।

No comments