नुक्कड नाटक के आयोजन व रंगोली बना कर आमजन, दुकानदारों को किया जागरूक
जयपुर, 4 दिसम्बर। जयपुर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के संक्रमण की रोकथम के लिए चलाये जा रहे विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा शहर भर में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों के क्रम मे शुक्रवार को रा.बा.उ.मा.वि. गंगापोल जयपुर एवं शहीद हिम्मत सिंह विधालय जयपुर की और से मोतिकटला बाजार गोटा स्टोर केडिया चौराहा के पास रंगोली बना कर व नुक्कड नाटक के द्वारा आम-जन को एवं आस पास के दुकानदारों को कोरोना से बचाव की जानकारी प्रदान की गयी।
सवाई मानसिंह अस्पताल के मास्टर टे्रनर्स श्री राजकुमार राजपाल एवं श्री राधेलाल शर्मा ने आस पास के दुकानदारो को अपनी अपनी दुकानो के आगे ग्राहको के खडे होने के लिए गोले बनाने के लिए समझाइश की। जो ग्राहक बिना मास्क पहने हुए आये उसे सामान न देने का आग्रह किया। साथ ही साथ लोगों को जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही की महत्ता को समझाते हुए स्वयं मास्क पहनने व सामने वाले को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
मुरलीपुरा में केडिया चौराहा के पास ‘नो मास्क नो एंट्री‘ व जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नहीं थीम पर नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षको के द्वारा कोविड 19 से संबधित प्रेरणादायक कविता का वाचन कर लागों को जागरूक किया गया।
No comments