ब्रेकिंग न्‍यूज

नरायना (दूदू) कलस्टर के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन की संशोधित डीपीआर का अनुमोदन


जयपुर, 14 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को यहां कलक्ट्रेट सभाागार में आयोजित श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में नरायना (दूदू) कलस्टर की संशोधित डीपीआर का अनुमोदन किया गया। 

जिला कलक्टर श्री नेहरा ने जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ संशोधित डीपीआर पर बिन्दुवार विस्तृत चर्चा कर महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए नवीन प्रस्तावों का अनुमोदन किया। उन्होंने पूर्व में स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 

जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अतहर आमिर खान ने बताया कि कार्यों की महता को देखते हुए पूर्व में अनुमोदित डीपीआर में कुछ संशोधन कर उतनी ही राशि के नए प्रस्ताव जोड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से पूर्व में आरओ प्लांट प्रस्तावित किए गए थे, लेकिन कलस्टर के गांवों में बीसलपुर परियोजना से पेयजल आपूर्ति होने के कारण इनकी उपयोगिता समाप्त हो गई। इसलिए संशोधित डीपीआर में उच्च जलाशय एवं ओपन वेल के नए प्रस्ताव जोड़े गए हैं। साथ ही विभिन्न प्रषिक्षण केन्द्रों पर पानी की व्यवस्था के लिए ट्यूबवैल मय बिजली कनेक्शन तथा जल संग्रहण एवं आपूर्ति व्यवस्था के प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की ओर से मुर्गी पालन, फल उद्यान एवं पशु उपलब्ध कराने जैसे पशुपालन आधारित क्षेत्र विकास कार्यक्रम लिए गए हैं। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के विस्तार, नाली निर्माण एवं पार्क निर्माण जैसे प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।

बैठक में सार्वजनिक निर्माण, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments