आयुष पद्धतियों की लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा पहुंच बनाएं - मुख्यमंत्री
जयपुर, 24 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियां विभिन्न रोगों के उपचार में बेहद कारगर हैं। इन आयुष पद्धतियों की ज्यादा से ज्यादा पहुंच बनाकर तथा रिसर्च को बढ़ावा देकर लोगों के बीच विश्वास कायम किया जाए। इससे हमें निरोगी राजस्थान जैसे महत्वाकांक्षी अभियान को सफल बनाने में भी मदद मिलेगी।
श्री गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक को सबोंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पोस्ट कोविड रोगियों को आवश्यक उपचार उपलब्ध कराने में आयुष चिकित्सा पद्धतियां उपयोगी हो सकती हैं। इन चिकित्सा पद्धतियों से उपचार लेकर काफी कोविड रोगी ठीक हुए हैं। इसकी केस स्टडी करवाई जाए ताकि इन चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव एवं ढाणियों में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा इलाज करने की शिकायतें मिलती रहती हैं। गलत उपचार के कारण कई बार लोगों को जान तक गंवानी पड़ती है। चिकित्सा विभाग इन झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि टीवी एवं अखबारों में चमत्कारिक औषधियों के विज्ञापन देकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के साथ ही उन्हें आर्थिक नुकसान भी पहुंचाया जा रहा है। ऎसे विज्ञापनों एवं कंपनियों पर लगाम कसने के लिए कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार आयुष पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 21 दिसम्बर से पोस्ट कोविड आयुष केयर सेंटर भी प्रारंभ किये गए हैं। हमारा प्रयास है कि इन चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से निरोगी राजस्थान के संकल्प को साकार किया जाए।
बैठक में बताया गया कि कोविड-19 से बचाव के लिए आयुर्वेद विभाग ने करीब 36 लाख लोगों को काढ़ा पिलाने के साथ ही 36 हजार रोगियों को अश्वगंधा एवं गिलोय चूर्ण का वितरण किया है। रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के लिए करीब 10 लाख लोगों को होम्योपैथी की आर्सेनिक एल्बम दवा का वितरण किया गया है। प्रदेश में 500 आयुर्वेद औषधालयों को हैल्थ वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने अन्य विभागीय उपलब्धियों की भी जानकारी दी।
राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर की रजिस्ट्रार श्रीमती सीमा कविया ने बताया कि कोविड-19 के उपचार में आयुर्वेद दवाओं का सकारात्मक असर देखा गया है। इस संबंध में हुई एक केस स्टडी को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अपनी पत्रिका में प्रकाशित किया है। निदेशक आयुर्वेद श्रीमती सीमा शर्मा, निदेशक होम्योपैथी डॉ. रेणु बंसल एवं निदेशक यूनानी डॉ. नजक जकी ने भी कोविड-19 के उपचार में आयुष चिकित्सा पद्धतियों के सकारात्मक परिणामों से अवगत कराया।
बैठक में मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोरा, शासन सचिव चिकित्सा श्री सिद्धार्थ महाजन, आयुर्वेद विभाग के विशेषाधिकारी डॉ. मनोहर पारीक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
No comments