महिला एवं बाल विकास विभाग की मुख्य सचिव ने की समीक्षा : किराये के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भूमि आंवटित करावें - मुख्य सचिव
जयपुर, 9 दिसम्बर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने शहरी क्षेत्रों में किराये के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भूमि आंवटित करवाने तथा भवन निर्माण में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से तकनीकी सहयोग लेने के निर्देश दिये है।
श्री आर्य बुधवार को सचिवालय में महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण अभियान तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों तक राशन सामग्री की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिये।
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत बालक एवं बालिकाओं के अनुपात का विश्लेषण करने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र, संभाग एवं जिलेवार तथा वर्गवार अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, टीएसपी क्षेत्र के आंकडे़ तैयार कर विभाग के कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिलों को आवंटित राशि का उपयोग कर लिंगानुपात सुधारने के प्रभावी प्रयास करने तथा लिंगानुपात में पिछड़े टोंक जिले का विशेष रूप से अघ्ययन कर लिंगानुपात के अन्तर के कारणों की समीक्षा करने के निर्देश दिये।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव श्री के.के. पाठक ने प्रदेश में पोषण अभियान तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रगति की जानकारी प्रजंटेशन के माध्यम से दी।
श्री पाठक ने बताया कि नवाचार और प्रोत्साहन के तहत सभी जिलों में चयनित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर न्यूट्री गार्डन्स का विकास किया जा रहा है। जिला एवं परियोजना स्तर पर शिकायत निवारण अधिकारी नामित किये जा चुके है।
वीडियों कॉन्फ्रेन्स में प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा, प्रमुख शासन सचिव कृषि श्री कुंजीलाल मीणा, शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी श्री नवीन महाजन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव श्रीमती शुचि शर्मा, निदेशक आई.सी.डी.एस. डॉ. प्रतिभा सिंह, आयुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क श्री महेन्द्र सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
No comments