ब्रेकिंग न्‍यूज

ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन हेतु मार्गदर्शिका तैयार : ग्राम स्वच्छता मानचित्र से गांवों में होने वाले कार्यों को गूगल मैप पर ऑनलाईन देखा जा सकेगा - अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग


जयपुर 9 दिसम्बर । अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग श्री रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के गांवों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन के कार्य को प्रभावी ढंग से करने हेतु हेतु एक मार्गदर्शिका तैयार की गई है। इस मार्गदर्शिका में ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन हेतु अपनाई जाने वाली विधियों, तकनीकों एवं डी.पी.आर. तैयार करने संबंधी विषय सम्मिलित किये गये है। 

श्री सिंह ने बताया कि ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन की डीपीआर में ग्राम स्वच्छता मानचित्ऱ तैयार किया जायेगा जिसमें करवाये जाने वाले कार्यों जैसा सोख्ता गढ्ढा, कम्पोस्टिगं ईकाई आदि को जीआईएस के माध्यम से दर्शाते हुए केएमएल फाईल तैयार की जायेगी जिससे राज्य में होने वाले समस्त कार्यों को गूगल मैप पर ऑनलाईन देखा जा सकेगा। 

श्री सिंह बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन हेतु तैयार की गई मार्गदर्शिका एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण ईलाकों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन एक नयी अवधारणा है । इस परियोजना को धरातल में क्रियान्वयन करना काफी चुनौतिपूर्ण है इसलिए यह श्मार्गदर्शिका बहुत विचार-विमर्श के बाद तैयार की गई है। 

उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन हेतु कार्य प्रारम्भ करने हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषदों के साथ होने वाली आगामी समीक्षा बैठक में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आमुखीकरण किया जावे। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि डी.पी.आर. तैयार करने में ठोस एवं तरल कचरे का आकलन करने हेतु मोबाईल एप/गूगल शीट आदि तकनीकों का उपयोग किया जावे। उन्होंने राज्य के समस्त गांवों में नालियों की प्रतिवर्ष दो बार सफाई हेतु साप्ताहिक अभियान चलाकर सफाई करने बाबत प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

बैठक में आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा श्री पी.सी. किशन, राज्य मिशन निदेशक, राजीविका, श्रीमती शुचि त्यागी, निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) श्री विश्व मोहन शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, जयपुर श्री अतहर आमिर एवं यूनिसेफ के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

No comments