कोरोना नियंत्रण के साथ विकास भी जरूरी - श्रम राज्य मंत्री
जयपुर, एक दिसम्बर। श्रम, राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ विकास कार्यों को भी गति प्रदान कर रही है।
श्री जूली ने मंगलवार को अलवर जिले के मुण्डावर तहसील के गांव बहरोज में भामाशाह श्री बलबीर छिल्लर द्वारा कराई गई श्मशान घाट की चार दीवारी का उद्घाटन कर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सरकार की वैश्विक महामारी कोविड-19 से मानव जाति को बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
राज्य सरकार का कोरोना प्रबंधन बेहतरीन रहा है, जिसमें उपचार व्यवस्था के साथ मेडिकल उपकरणों की संख्या में वृद्धि एवं कोरोना जांच की क्षमता को बढाना महत्वपूर्ण रहा है। आमजन को भोजन एवं रसद सामग्री उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी है। लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सके इसके लिए मनरेगा में ऎतिहासिक रूप में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। उन्होंने सरकार द्वारा कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन के बारे में बताते हुए कहा कि सरकारी कार्यक्रम में आमजन की भागीदारी से ही सफलता मिलती है अतः सभी नागरिक कोरोना प्रॉटोकॉल की पालना सुनिश्चित करें। मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।
इसके पश्चात श्री जूली ने नीमराना में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान श्री बलबीर छिल्लर, श्रीमती प्रवीणा कुमारी, श्री राकेश बैरवा, श्री के.जी कौशिक, श्री गोपीचन्द शर्मा सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे।
No comments