राज्य निर्यात पुरस्कार योजना : आवेदन करने की तिथि 5 जनवरी तक बढ़ी
जयपुर, 11 दिसम्बर। राज्य के उत्कृष्ट निर्यातकों को पुरस्कृत करने के लिए ‘राज्य निर्यात पुरस्कार योजना’ के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 जनवरी, 2021 बढ़ा दी गई है।
उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक श्री पी.आर. शर्मा ने बताया कि कोविड-19 की विषम परिस्थितियों को देखते हुए पुरस्कार योजना की अंतिम तिथि बढ़ायी गई है। आवेदनकर्ता विभाग की वेबसाइट www.industries.rajasthan.gov.in से आवेदनपत्र का प्रिन्ट ले सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र मय संलग्नक संबंधित जिला उद्योग केन्द्र अथवा संयुक्त निदेशक, उद्योग (निर्यात) की ई-मेल आई डी indrajfo16@rajasthan.gov.in पर अथवा डाक द्वारा कार्यालय आयुक्त, उद्योग को 5 जनवरी, 2021 तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं।
No comments