ब्रेकिंग न्‍यूज

प्रदेश के निकाय चुनाव में हुआ रिकॉर्ड मतदान : 50 निकायों के मतदाताओं ने किया 79.90 फीसद मतदान


- कोरोना महामारी से पहले नवंबर-2019 में हुए निकाय चुनाव में 71.57 फीसद मतदाताओं ने किया था मतदान, इस बार कोविड के बावजूद नहीं थमा मतदाताओं का जोश 

- आयुक्त ने रिकॉर्ड मतदान के लिए जताया मतदाताओं का आभार 

- 7249 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 13 दिसंबर को मतगणना के बाद 

- सर्वाधिक 90.32 फीसदी मतदान भरतपुर की नगर नगरपालिका में 

जयपुर 11 दिसंबर। प्रदेश में शुक्रवार को हुए निकाय चुनाव में मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ रिकॉर्ड मतदान किया। 50 नगर निकायों (43 नगर पालिका और 7 नगर परिषद) में सदस्य पदों के लिए 79.90 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने रिकॉर्ड मतदान के लिए जताया सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। 

आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने बताया कि सर्दी के बावजूद शहरों में मतदाताओं का जोश और उत्साह देखने लायक था। सुबह 8 बजे से ही शहरों के मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें देखी जाने लगी थी। मतदाताओं ने कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेते हुए मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि 14 लाख 35 हजार 497 मतदाताओं में से 11 लाख 46 हजार 911 मतदाताओं ने मतदान किया। 

आयुक्त ने बताया कि अलवर जिले की नगर पालिका राजगढ़ में 82.56, खेड़ली में 86.99, तिजारा में 86.75, खैरथल में 83.82, बहरोड़ में 89.38 और किशनगढ़ बास में 88.70 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। बारां जिले की बारां नगर परिषद में 75.72, अंता नगर पालिका में 78.47, धौलपुर जिले की धौलपुर नगर परिषद में 74.69, बाड़ी नगर पालिका में 80.39, राजाखेड़ा नगर पालिका में 78.74 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। इसी तरह दौसा नगर परिषद में 81.12, बांदीकुई में 81.20, लालसोट नगर पालिका में 87.23, श्रीगंगानगर जिले की नगर पालिका रायसिंहनगर में 79.08, गजसिंहपुर में 84.93, केसरीसिंहपुर 88.05,श्रीकरणपुर में 86.15, अनूपगढ़ में 79.68, सादुलशहर में 87.30 और पदमपुर में 84.03 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। 

श्री मेहरा ने बताया कि जयपुर जिले की नगर पालिका चौमू में 86.39, सांभर में 78.01, चाकसू में 88.07, कोटपुतली में 82.97, फुलेरा में 79.63, शाहपुरा में 87.12, विराटनगर में 85.68, जोबनेर में 86.55, बगरू में 87.21 और किशनगढ़ रेनवाल में 82.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि जोधपुर की नगर पालिका पीपाड़ सिटी में 87.30, बिलाड़ा में 76.96, कोटा जिले की नगर पालिका रामगंजमंडी में 77.49, इटावा में 82.35, सवाईमाधोपुर जिले की नगर परिषद सवाई माधोपुर में 64.39, गंगापुर सिटी में 71.89, करौली जिले की नगर परिषद हिंडौन में 77.47, करौली में 75.81और टोडाभीम नगर पालिका में 84.95 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। उन्होंने बताया कि इसी तरह सिरोही जिले की आबूरोड नगर पालिका में 72.39, भरतपुर जिले की नगर पालिका बयाना में 83.32, भुसावर में 83.35, डीग में 81.58, कामां में 83.87, कुम्हेर में 87.83, नगर में सर्वाधिक 92.30, नदबई में 86.08 और वैर में 87.91 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। 

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर दिखी लंबी कतारें 

श्री मेहरा ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मतदान प्रारंभ हुआ। सुबह 10 बजे तक 21.88 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे मतदान का प्रतिशत 54 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 69.69 तक जा पहुंचा और शाम 5 बजे 79.57 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान समाप्ति के बाद कुल 79.90 फीसद मतदान दर्ज हुआ। 

अध्यक्ष पद के लिए मतदान 20 को 

श्री मेहरा ने बताया कि अध्यक्ष के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पत्र 15 दिसंबर अपराह्व 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 16 दिसंबर को होगी, जबकि 17 दिसंबर को अभ्यर्थता वापस लेने के समय के पश्चात होगा। चुनाव चिन्हों का आवंटन 17 दिसंबर को किया जाएगा। अध्यक्ष के लिए मतदान 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से अपराह्व 2 बजे तक किया जाएगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 21 दिसंबर को होगा।

No comments