ब्रेकिंग न्‍यूज

अधिकारी आमजन को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दें, लम्बित प्रकरण 30 दिन में करें निस्तारित - संभागीय आयुक्त


- जयपुर संभागीय आयुक्त ने जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं 21 विभागों के संभाग, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ की ‘‘सुशासन‘‘ पर वीडियो कॉन्फ्रेंस

- अच्छा काम करने वाले कार्मिक संभाग स्तर पर सम्मानित होंगे 

जयपुर, 23 दिसम्बर। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराकर सुशासन स्थापित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी लम्बित प्रकरण 30 दिन के भीतर निस्तारित करें। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी-कार्मिक समय पर आएं कार्यालय और पूरी ईमानदारी से गुणवतापूर्ण सेवाएं प्रदान करें। अच्छा काम करने वाले कार्मिकों को संभाग स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। वह बुधवार को यहां जिला परिषद् के वीसी रूम से संभाग के सभी जिला कलक्टर्स, उपखण्ड अधिकारी एवं संभाग स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर रह थे। 

संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्बित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के साथ ही राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं एवं विभागीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए प्रभावी एवं समयबद्ध कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का संभाग स्तर पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी केवल कागजी निस्तारण कर अधीनस्थ अधिकारी को स्थानान्तरित नहीं करें, बल्कि वास्तवित निस्तारण करें। 

राजस्व संबंधित मामलों पर चर्चा करते हुए कहा कि दस वर्ष से अधिक समय से लम्बित राजस्व वादों का प्राथमिकता से निस्तारण कर फैसलों की क्रियान्विति सुनिश्चित कराएं। इसी प्रकार नामान्तरकरण, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी जैसे राजस्व संबंधित अन्य सामान्य कार्य बिना सिफारिश एवं दबाव के तय समय में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने गांवों में बन्द रास्तों को खुलवाने के साथ पगडंडी एवं कदमी रास्तों को रिकॉर्ड में पक्का करवाने के निर्देश दिए। 

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के विषयों पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि मनरेगा में स्थायी परिसम्पत्ति सृजन संबंधी कार्य प्राथमिकता से स्वीकृत करें। उन्होंने कनिष्ठ तकनीकि सहायक से लेकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी तक सभी अधिकारियों को मनरेगा कार्यों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों की गुणवत्ता सुधारने के साथ ही राज्य सरकार के ‘पूरा काम पूरा दाम’ अभियान का उद्देश्य सफल हो सके। 

स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों की कोरोना काल में अच्छी सेवाओं के लिए प्रशंसा करते हुए इन्दिरा रसोई योजना का बेहतर ढंग से संचालन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भोजन गुणवत्तापूर्ण हो, बैठने की समुचित व्यवस्था हो, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और 300 भोजन प्रति रसोई प्रतिदिन का लक्ष्य प्राप्त करें। 

चिकित्सा विभाग का दायित्व निर्धारित किया कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को निःशुल्क दवा एवं जांच की सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी स्तर पर कोताही बरतने पर आचरण नियमों के अनुसार ठोस कार्यवाही करें। उन्होंने रसद विभाग के अधिकारियों को एक रुपए प्रतिकिलो गेहूं के लाभार्थियों को शत प्रतिशत वितरण के निर्देश दिए। 

संभागीय आयुक्त ने स्कूल एवं कॉलेज शिक्षा में प्रत्येक विद्यार्थी की प्रोफाइल तैयार करने के साथ ही गूगल क्लासरूम के माध्यम से अध्यापन कार्य कराने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने विशेष जोर देकर कहा कि सभी विभागों के कार्मिक अपने कार्य का स्वयं आंकलन करें एवं आमजन को बेहतर से बेहतर सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करें। 

पुलिस अधिकारियों को अलवर एवं भिवाड़ी में किसान आंदोलन से शांतिपूर्ण तरीके से निपटने, आपसी समझाइश से रास्तों को खुला रखने, गोतस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने, महिला अत्याचार रोकने, आम्र्स एक्ट संबंधी अभियोजन स्वीकृतियों का शीघ्र निस्तारण करने एवं समन्वय से कार्य कर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के निर्देश दिए। 

खनन विभाग को अवैध खनन रोकने, पूर्ण पारदर्शिता से नवीन खनन पट्टे आवंटित करने, खनन क्षेत्र में पौधारोपण करवाने तथा आवंटित राजस्व लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग को शराब दुकानों का निरीक्षण करने, अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को बगैर दलालों के कार्य करने एवं अलवर में फर्जी सील से मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वन विभाग को प्रवासी पक्षियों वाले स्थानों के वेटलैंड के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। 

वीडियो कॉन्फ्रेंस में राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास, जेवीवीएनएल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा, कॉलेज शिक्षा, आयुर्वेद, सार्वजनिक निर्माण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम विभाग सहित कुल 21 विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

अच्छा काम करने वाले 9 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र 

संभागीय आयुक्त ने संभाग स्तरीय अधिकारियों की अनुशंसा पर अच्छा काम करने वाले 9 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। पीएचईडी विभाग के रामलखन मीणा एवं कमल नारायण मीणा, जेवीवीएनएल के हरिओम शर्मा, श्रम विभाग की अंकिता महर्षि, दुष्यंत कुमार एवं पवन कुमार योगी, खनन विभाग के संजय शर्मा एवं पिंक राव सिंह तथा आयुर्वेद विभाग के राजेन्द्र सिंह चौहान को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र मिले।

No comments