ब्रेकिंग न्‍यूज

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण : राष्ट्रीय स्तर पर निष्पादन क्षमता इण्डेक्स के आधार पर राज्य के 3 जिलों को मिली रैंकिंग, राजसमन्द को 5वां, बून्दी को 17वां व डूंगरपुर जिले को 24वीं रैंक

जयपुर, 15 दिसम्बर। प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण की राज्य में प्रभावी क्रियान्विति के चलते राष्ट्रीय स्तर पर निष्पादन क्षमता इण्डेक्स के आधार पर राज्य के 3 जिलों को रैंकिंग प्रदान की गई है। 

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री रोहित कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय द्वारा योजना की देश के सभी जिलों में निष्पादन क्षमता को आंका गया जिसमें राजसमन्द जिले को 5वां, बून्दी को 17वां एवं डूंगरपुर जिले को 24वीं रैंक मिली है। 

श्री सिंह ने तीनों जिलों को योजनान्तर्गत मिली रैंकिगं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना से जुड़े समस्त अधिकारियों की कड़ी मेहनत, आपसी समन्वय, टीम भावना व प्रभावी मॉनिटरिंग का परिणाम है।

उन्होंने तीनों जिलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों सहित योजना से जुड़े समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना करते हुए इस उपलब्धि के लिए उन्हें शुभकामनायें दी है।

No comments