ब्रेकिंग न्‍यूज

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का द्वितीय चरण : ओडीएफ प्लस स्वच्छता गतिविधियों का मैप 2 जनवरी तक तैयार करने हेतु विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश


जयपुर, 18 दिसम्बर । अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग श्री रोहित कुमार सिहं ने जिला कलक्टरों एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे जिले के प्रत्येक ब्लॉक के 5 गांवों को ओडीएफ प्लस के रूप में विकसित करने हेतु ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्घन की प्रभावी क्रियान्विति के लिये 2 जनवरी तक स्वच्छता गतिविधियों का मैप तैयार करने हेतु विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन प्रस्तुत करवाना सुनिश्चित करें। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सिंह द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रत्येक ग्राम के लिये ग्रामीण सहभागिता नियोजन दल में आवश्यक रूप से सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, कनिष्ठ अभियन्ता एवं ब्लॉक समन्वयक को शामिल कर ग्राम में प्रस्तावित प्रत्येक स्वच्छता गतिविधि यथा कचरे एवं गंदे पानी के स्त्रोत, निस्तारण, कचरे का ढ़ेर, ठहरा पानी, नाली ढलान एवं स्वच्छता परिसम्पत्तियों (यथा, सोख्ता गड्डा, मैजिक पिट, लीचपीट, नालिया, कम्पोस्ट पिट, सामुदायिक मैजिक पिट, संस्थान पुनः प्राप्ति केन्द्र आरआरसी आदि का आंकलन एवं चिन्हिकरण कर मय जियो टैक (कैमरा स्टाप ऎप से) KML File के माध्यम से गुगल प्रो में अंकन किया जायेगा। 

इससे पहले श्री सिंह ने स्वच्छत भारत मिशन ग्रामीण के द्वितीय चरण एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वांकाक्षी परियोजना ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन गांव-गांव में प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने हेतु 33 जिलों के जिला परियोजना समन्वयकों को जयपुर बुलाकर 2 दिवसीय आमूखीकरण कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों से गहन प्रशिक्षण दिलवाया। 

श्री सिंह ने इस कार्यशाला में जिला परियोजना समन्वयकों को स्पष्ट निर्देश दिये कि वे 15 दिन में स्वच्छता मैप संबधी सर्वेक्षण कार्य को अन्जाम दें व इस कार्य में कोई ढ़िलाई न बरते व किसी प्रकार की परेशानी आये तो मुख्यालय के अधिकारियों से सीधे सम्पर्क करें। 

उन्होंने समन्वयकों को बताया कि वे स्वंय भी किसी एक जिले में आकर ठोस एवं तरल कचरे की जमीनी हकीकत का जायजा लेगें।

श्री सिंह ने जिला परियोजना समन्वयकों को आश्वस्त किया कि इस कार्य में उनके समक्ष आने वाली हर समस्या का निदान किया जायेगा साथ ही इस कार्य में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।

No comments