ब्रेकिंग न्‍यूज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सचिवालय शाखा ने ऋणधारक की मृत्यु पर 28.50 लाख का चैक पत्नी को सौंपा


जयपुर, 9 दिसम्बर। भारतीय स्टेट बैंक की सचिवालय शाखा ने एक आवास ऋण धारक के आकस्मिक निधन पर उनकी ऋण की बकाया राशि 28 लाख 50 हजार 773 रुपये का चैक उपमहाप्रबंधक श्री भजनलाल एवं क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दिनेश गोरधन वर्मा ने उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुमित्रा कुमावत को सौंपा।

शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री के. आर. मीणा ने बताया कि आवास ऋण खाताधारक श्री सुरेश चन्द्र कुमावत की हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया था, जिस पर बैंक ने अवास ऋण की बकाया राशि को एस.बी.आई. लाइफ द्वारा समायोजित कर अदेयता प्रमाण पत्र जारी किया।

श्रीमती सुमित्रा कुमावत ने बैंक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि यह ऋण राशि माफ करके हमें न केवल छत प्रदान की है बल्कि सम्मान से जीवन जीने का अवसर भी प्रदान किया है।

No comments