ब्रेकिंग न्‍यूज

राज्य स्तरीय उपभोक्ता दिवस समारोह 24 दिसम्बर को मनाया जाएगा


जयपुर, 21 दिसम्बर। राज्य स्तरीय उपभोक्ता दिवस समारोह 24 दिसम्बर गुरूवार को योजना भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मनाया जाएगा। 

उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस आयोजित किया जाएगा। 

श्री जैन ने सभी जिला रसद अधिकारियों एवं संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारियों को राज्य स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में प्रातः 11 बजे से 2 बजे के मध्य वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से जुडने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएसओ को संयोजक के रूप में कार्य करते हुए जिला स्तर से उपभोक्ता विषयक विभागों के प्रभारी, उपभोक्ता क्लब प्रभारी, अधिवक्ता, शिक्षा बोर्ड समाजसेवी, पत्रकार, चिकित्सक, स्वयंसेवी संस्था, 5 राशन डीलर, जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष, जिला गैस एजेंसी से संबंधित सदस्य, महिला संगठन एवं व्यापारिक संगठनों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस की थीम new features of consumer protection act 2019 निर्धारित की गई है।

No comments