लैब टैक्नीशियन एवं सहायक रेडियोग्राफर भर्ती - 2020 के सूचिबद्ध अभ्यर्थियों को पात्रता जांच का पुनः मौका
जयपुर, 9 दिसम्बर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के लैब टैक्नीशियन एवं सहायक रेडियोग्राफर भर्ती - 2020 में अस्थाई रूप से चयनित अभ्यर्थियों को पात्रता जांच तथा दस्तावेजों के सत्यापन का पुनः मौका दिया है। वे अभ्यर्थी जो पूर्व में 10 सितम्बर 2020 से 19 अक्टूबर 2020 तक हुई पात्रता जांच तथा दस्तावेज सत्यापन के दौरान अनुपस्थित रहे, उन्हें यह मौका दिया जा रहा है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव ने बताया कि इन सूचिबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता जांच झालाना इंस्टीट्यूशनल एरिया स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड फैमेली वेलफेयर में 16 दिसम्बर 2020 प्रातः 10 बजे से की जाएगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र क्रमांक एवं दिनांक तथा समय की सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
No comments