वित्त विभाग ने जारी किए आदेश : सेवानिवृत्त कार्मिकों के माह मार्च देय अप्रैल, 2020 के आस्थगित (Deferred) वेतन का भुगतान देने का आदेश जारी
जयपुर, 24 दिसम्बर। प्रमुख शासन सचिव, वित्त विभाग श्री अखिल अरोरा ने सेवानिवृत्त कार्मिकों के माह मार्च देय अप्रैल, 2020 के आस्थगित (Deferred) वेतन का भुगतान बाबत् आदेश जारी किए है।
आदेश के अनुसार वित्त (सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम) विभाग के समसंख्यक आदेश दिनांक 31.03.2020, 02.04.2020 एवं 05.04.2020 द्वारा कार्मिकों की माह मार्च देय अप्रैल, 2020 के वेतन में से आंशिक राशि आस्थगित की गयी थी।
उक्त आदेशों के अनुक्रम में यह निर्णय लिया गया है कि जिन कार्मिकों का माह मार्च, 2020 में वेतन आस्थगित किया गया था तथा वह कार्मिक इस आदेश की दिनांक तक सेवानिवृत्त हो चुके हैं उनका आस्थगित वेतन तुरन्त प्रभाव से भुगतान कराया जावे तथा जो कार्मिक इस आदेश के जारी होने की तिथि के बाद सेवानिवृत्त होंगे उन कार्मिकों को सेवानिवृत्ति उपरांत इस आस्थगित राशि का भुगतान कराया जावे।
अतः माह मार्च, 2020 एवं उसके बाद सेवानिवृत्त कार्मिकों के उक्त आस्थगित वेतन का उक्तानुसार भुगतान किये जाने की स्वीकृति दी जाती है।
No comments