ब्रेकिंग न्‍यूज

जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव-2020 : प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के परिणाम जारी


जयपुर, 9 दिसंबर। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए चार चरणों में हुए आम चुनाव के परिणाम बुधवार को जारी कर दिए। 

चुनाव आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने बताया कि परिणामों के अनुसार जिला परिषद की 636 सदस्यों में से कांग्रेस को 252, भारतीय जनता पार्टी को 353, आरएलपी को 10, सीपीआईएम को 2 और 18 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। उन्होंने बताया कि झालावाड़ के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र के क्षेत्र संख्या 2 के बूथ संख्या 62 (पंचायत समिति डग की ग्राम पंचायत कुमठिया में स्थित) का परिणाम जारी नहीं हो सका। उक्त निर्वाचन क्षेत्र के एक बूथ पर 10 दिसंबर को प्रातः 7.30 से 5 बजे तक पुनर्मतदान होगा। उन्होंने बताया कि पुनर्मतदान होने के कारण झालावाड़ जिले में प्रमुख पद के लिए 11 दिसंबर और उप प्रमुख पद के लिए 12 दिसंबर को मतदान होगा। 

श्री मेहरा ने बताया कि इसी तरह 4371 पंचायत समिति सदस्यों में से कांग्रेस को 1852, भारतीय जनता पार्टी को 1989, बसपा को 5, आरएलपी को 60, सीपीआईएम को 26 और 439 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।

चुनाव आयुक्त ने बताया कि प्रधान तथा प्रमुख का चुनाव (झालावाड़ को छोड़कर) 10 दिसंबर और उप प्रधान तथा उप प्रमुख 11 दिसंबर को चुनाव होगा।

No comments