शिक्षा राज्य मंत्री ने सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में 2 करोड़ से भी अधिक लागत से बनने जा रहे नेचर पार्क, नेहरू खेल स्टेडियम, कचरा निस्तारण प्लांट का लोकार्पण किया
जयपुर, 15 दिसम्बर। शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में 13.59 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रहे नेचर पार्क, एक करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे कचरा निस्तारण प्लांट, 75 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे नेहरू खेल स्टेडियम का लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने नेहरू खेल स्टेडियम की जनोपयोगी ऎतिहासिक परियोजनाओं, दर्शक दीर्घा, रनिंग ट्रेक, बास्केटबाल ग्राउंड के सौंदर्यकरण का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र की जनता को राज्य सरकार के द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिले इसके लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। जनता के विकास और शिक्षा के क्षेत्र में लक्ष्मणगढ़ राजस्थान में प्रथम स्थान पर है।
उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के साथ-साथ लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम का लोकार्पण किया गया है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय पहचान बनाने का मौका मिलेगा, साथ ही लक्ष्मणगढ़ में बनने जा रहा नेचर पार्क सम्पूर्ण राजस्थान में सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाद दूसरा सबसे सुंदर व आधुनिक पार्क होगा जिससे स्थानीय लोगों तथा यहां आने वाले पर्यटकों के लिए पार्क में सीमेंटेड वॉकिंग टे्रक, वॉटर पाईन्टस, लॉन, विश्राम स्थली, बच्चों के लिए झूले गार्डन, वॉच टॉवर बनेगा एवं 50 लाख रूपये की लागत से एक हॉल बनेगा जिसमें कॉन्फ्रेंस, सभाएं आयोजित की जा सकेगी। झोपड़ियां, एक्टस गार्डन 57 हैक्टेयर क्षेत्र में बनाया जायेगा तथा योगा करने वाले लोगों के लिए पार्क में अलग से गार्डन का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें एक आधुनिक एवं सभी सुविधाओं से युक्त हॉल का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें राजस्थानी संस्कृति के चित्रण होंगे। साथ ही 1.30 करोड की लागत से बनने जा रहे कचरा निस्तारण प्लांट के जरिए लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के लोगों को कचरा निस्तारण से निजात मिलेगी जिससे शहर में स्वच्छता कायम रहेगी। लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में प्लांट से क्षेत्र में गंदगी का नामोनिशान नहीं होगा और यहां के स्थानीय निवासियों एवं आने वाले पर्यटकों को शुद्ध वातावरण मिलेगा।
श्री डोटासरा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में सिवरेज, पीने का पानी, 33 केवी सबस्टेशन, उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नेछवा उप तहसील खुलवाने सहति अनेक विकास कार्य करवाये गए है। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों में अग्रेंजी माध्यम में गरीब के बच्चों को पढाना आसान नहीं था जिसके लिए प्रदेश में 200 महात्मा गांधी अग्रेंजी माध्यम के विद्यालय खोले गए जिनमें आज गरीब के बच्चें पढाई कर रहे है। लक्ष्मणगढ़ के महात्मा गांधी अग्रेंजी माध्यम विद्यालय में 700 बच्चों का नामाकंन हो चुका है।
लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 30 ट्यूबवैल स्वीकृत करवाये गए है जिसमें से 27 कार्य पूर्ण हो चुके है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंत्री मण्डलीय समिति ने निर्णय लिया है कि किसान कही भी ट्यूबवैल खोदे उसको अनुमति की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने त्रिस्तरीय जनसुनवाई करने का निर्णय लिया है जिसके तहत मैं स्वयं महिने में 2 बार लक्ष्मणगढ़ व नेछवा में जनसुनवाई कर जनता के अभाव अभियोग सुनकर उनका निस्तारण करने का भरसक प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में विकास कार्यों लिए शेखावाटी प्रोजेक्ट का 70 करोड़ रूपए का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भिजवाया गया है जिसमें से 30 करोड़ रूपए लक्ष्मणगढ़ में व्यय किए जायेंगे। उन्होंने नेहरू स्टेडियम के विकास के लिए अपनी और से 25 लाख रूपए देने की घोषणा की।
शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के लोगों को पीने का मिठा पानी उपलब्ध करवाने के लिए 332 करोड़ रूपए का पायलट प्रोजेक्ट स्वीकृत करवाया जिसके तहत तीन एसटीपी का कार्य पूर्ण हो चुका है व 3 हजार घरों में पानी का कनेक्शन किया जा चुका है जिससे क्षेत्र के लोगों को मिठा पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 30 विद्यालयों को क्रमोन्नत करने के साथ ही 22 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत कराई गई है। क्षेत्र में शिक्षा के विकास में कोई कमी नहीं रखी जायेगी और आवश्यकतानुसार नये विद्यालय स्वीकृत करने के साथ ही क्रमोन्नत भी किए जायेंगे। इससे पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री डोटासरा, नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्यों का माला, साफा, शॉल ओढ़ाकार सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
No comments