ब्रेकिंग न्‍यूज

कोविड-19 प्रतिरक्षक टीकाकरण के प्रथम चरण की तैयारियां शुरू


जयपुर, 8 दिसम्बर। प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए कोविड-19 प्रतिरक्षक टीकाकरण का प्रथम चरण वर्ष 2021 के प्रारंभ के साथ यथाशीघ्र शुरू किया जायेगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन प्रथम चरण में प्रदेश के राजकीय एवं निजी चिकित्सा सेवा और महिला-बाल विकास विभाग के कार्मिकों को लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में कोविड-19 वैक्सीन ऑपरेशन गाईडलाईन पर विस्तार से चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की गयी। 

डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं एवं 2 हजार 444 कोल्ड चैन वैक्सीनेशन पॉइन्ट्स जिला अस्पतालों एवं चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर बनाये गए हैं। जोधपुर, जयपुर एवं उदयपुर में 3 राज्यस्तरीय वैक्सीन सेंटर तथा 7 संभाग स्तरीय पर भी वैक्सीन सेंटर बनाये गये हैं। इसके साथ ही सभी जिलों में जिला कलेक्टर के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स फॉर इम्युनाइजेशन की टीमे बनाई गई हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाईडलाईन के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के लाभार्थियों की गणना की जा रही है एवं उनका आवश्यक डाटाबेस ‘कोविन‘ साफ्टवेयर में यथाशीघ्र अपलोड किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान में यूनिसेफ, यूएनडीपी एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन तकनीकी सहयोग करेंगे।

No comments