ब्रेकिंग न्‍यूज

कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर ने ली बैठक, संबंधित अधिकारियों को वैक्सीनेशन सेन्टर बनाने के दिये निर्देश


जयपुर, 1 दिसम्बर। आगामी महीनों में आने वाली कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में टीकाकरण की पूर्व तैयारियों को लेकर मंगलवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने जयपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिन्ता जताई, साथ ही उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना की वैक्सीन जल्द ही आने वाली हैं, इसके लिए हमें पहले से ही वैक्सीनेशन सेन्टर का निर्धारण कर माकूल व्यवस्थाएं करनी है, जिससे सेन्टर पर एक साथ भीड़ इक्कठी ना हो, तथा सबका वैक्सीनेशन उचित प्रकार से हो सके। 

पुलिस प्रशासन का भी व्यवस्थाओं को बनाये रखने में सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि वैक्सीन का तापमान मेन्टेन रहे यह सुनिश्चित किया जाये साथ ही वैक्सीनेशन परिवहन व्यवस्था, पावर बैकअप और कोल्ड स्टोरेज तक पहुचाने और फिर टीकाकरण तक तापमान मेन्टेन रखना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ श्री नेहरा ने कहा कि टीकाकरण विभिन्न चरणों में प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। 

इन्सीडेन्ट कमाण्डर, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) एवं मेडिकल ऑफिसर तय करेंगे कन्टेनमेन्ट जोन का निर्धारण 

बैठक में जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने कहा कि कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए तथा जिन स्थानों पर कन्टेनमेन्ट जोन के निर्धारण की आवश्यकता है। उस निर्धारित क्षेत्र में इन्सीडेन्ट कमाण्डर, मेडिकल ऑफिसर, सहायक पुलिस आयुक्त के द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन का निर्धारण किया जाएगा। 

कोविड-19 के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ की समीक्षा 

जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिन्ता जताई साथ ही संबंधित अधिकारियों से विस्तारपूर्वक कन्टेनमेन्ट जोन का निर्धारण, सैम्पलिंग की क्षमता, अस्पतालों में बैड्स की संख्या, ऑक्सीजन की उपलब्धता, डे केयर सिस्टम, आईसीयू बेड्स, पोस्ट कोविड सेन्टर आदि के बारे में समीक्षा की। श्री नेहरा ने कहा कि ‘नो मास्क नो एन्ट्री‘ का कडाई से पालना करना चाहिए तथा संक्रमित व्यक्तियों के घरों के बाहर जन साधारण की सूचनार्थ कोविड-19 के नोटिस भी चस्पा किये जाने चाहिए इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश भी दिये।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खांन, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री शंकर लाल सैनी व नगर निगम, पुलिस, एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments