कोटा जनसुनवाई में आये 150 प्रकरण अधिकारी समयबद्ध जन समस्याओं का निराकरण करें - स्वायत्त शासन मंत्री
जयपुर, 22 दिसम्बर। स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को कोटा जिला स्थित स्वनिवास पर जनसुनवाई कर आम लोगों से रूबरू हुये तथा संबंधित विभागों को त्वरित समस्या निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 150 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुये जिनमें एक-एक प्रकरण पर संबंधित विभागों से मौके पर ही चर्चा कर समयबद्ध समस्या निराकरण करने की बात कही।
जनसुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाये। अधिकारी कार्यालय में आने वाले प्रत्येक नागरिक की संवेदनशीलता के साथ सुनवाई करे। जिससे उन्हें कार्योलयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में आये प्रकरणों में परिवादी को की गई कार्यवाही से भी अवगत करवाये। उन्होंने प्रत्येक परिवादी से व्यक्तिशः रूबरू होकर सम्पूर्ण प्रकरण की जानकारी ली तथा संबंधित विभागों को मौके पर ही समस्या निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में विभिन्न सामाजिक संगठनों, कार्मिक संघ ने भी ज्ञापन प्रस्तुत किये। व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में उन्होंने परिवादी की पात्रता के आधार पर त्वरित लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर कोटा दक्षिण श्री राजीव अग्रवाल, यूआईटी के विशेषाधिकारी श्री आरडी मीणा, पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments