ग्यारहवां राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह 14 दिसम्बर को, ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले होंगे सम्मानित
जयपुर, 13 दिसम्बर। प्रदेश के ग्यारहवें राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार समारोह के तहत प्रत्येक बार की तरह ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्यमियों तथा व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
समारोह का आयोजन 14 दिसम्बर 2020 को शाम 5.00 बजे वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री सुबोध अग्रवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे तथा ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री दिनेश कुमार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया जन सामान्य एवं उद्यमियों में ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं प्रतिस्पर्धा उत्पन्न करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार वितरण की पहल की गई है। इस बार 14 दिसम्बर को विद्युत भवन जयपुर में आयोजित होने वाले इस वर्चुअल समारोह में राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में ऊर्जा दक्ष उपकरणों के उपयोग एवं ऊर्जा के उपलब्ध संसाधनों का किफायती ढंग से उपयोग कर ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले उद्योगों, एनर्जी फोरम, होटल्स, राजकीय कार्यालय भवनों, ऊर्जा अंकेक्षकों, थर्मल पावर स्टेशन एवं जनसामान्य आदि श्रेणियों में राजस्थान ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे।
डॉ.अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के सीमेंट, टैक्सटाइल, टायर फर्टीलाइजर एवं कैमीकल, थर्मल पॉवर स्टेशन, एनर्जीफोरम, एनर्जी ऑडिट, कार्यालय भवनों, होटल्स, राजकीय विभागों, रोलिंग मिल्स, फूड प्रोसेसिंग उद्योग, ऑटो मोबाइल, प्लास्टिक उद्योग आदि क्षेत्रों के 110 उद्यमियों तथा व्यक्तियों द्वारा आवेदन पत्र निगम में प्रस्तुत किए गए थे। इन प्राप्त प्रविष्टियों का गुणात्मक एवं मात्रात्मक रूप से प्रतिस्पर्धा के आधार पर निर्णायक मण्डल द्वारा आकलन कर प्रत्येक क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले उद्यमियों तथा व्यक्तियों को पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम पुरस्कार हेतु 17, द्वितीय पुरस्कार हेतु 10, तृतीय पुरस्कार हेतु 9 एवं रिकोग्निशन अवार्ड के लिए 13 को चयनित किया गया है।
No comments