विशेषयोग्यजनों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए 12 दिसम्बर को लगेंगे विशेष कैंप
जयपुर, 11 दिसम्बर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य के 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 52,009 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों के नवीनीकरण अभियान -2021 का आयोजन दिनांक 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर, 2020 तक किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान राज्य के पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की भागवार प्रारूप मतदाता सूची विभाग की वेबसाइट https://ceorajasthan-nic-in पर आमजन के लिए उपलब्ध है।
श्री गुप्ता ने बताया कि अभियान की अवधि में विशेषयोग्यजनों के मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेषयोग्यजनो हेतु स्थापित सरकारी एवं गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानो में दिनांक 12 दिसम्बर (शनिवार) को विशेष शिविर Cluster Registration Camp का आयोजन किया जाएगा। 12 दिसम्बर (शनिवार) को कैंप के दौरान बूथ लेवल अधिकारी संबन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेषयोगयजनो के संस्थानो में प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक उपस्थित होकर पात्र विशेषयोग्यजनो के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटवाने एवं संशोधित करवाने का कार्य संपादित करेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज दिनांक तक कुल 6.62 लाख में से 4.55 लाख विशेषयोग्यजन मतदाताओं का चिन्हिकरण मतदाता सूची में किया जा चुका है। श्री गुप्ता ने विशेषयोग्यजनो हेतु स्थापित सरकारी एवं गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानो से अधिकाधिक पात्र विशेषयोग्यजनो के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु आवश्यक सहयोग देने की अपील की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि Cluster Registration Camp की तिथि में यदि कोई विशेष योग्यजन अपना नाम नहीं जुड़वा पाता है तो वह 21 दिसम्बर तक बीएलओ अथवा निर्वाचन कार्यालयों में अथवा ऑनलाईन आवेदन पत्र भर कर प्रस्तुत कर सकते हैं।
एसएमएस सर्विस के जरिए ढूंढे नाम
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में कोई भी पंजीकृत मतदाता अपने नाम से संबंधित प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वह उक्त जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी SMS VoterRJ <space> <EPIC NO> 9680999899 पर एसएमएस भेज कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल (voterportal.eci.gov.in) पर भी अपने नाम से अपनी प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस क्रम में वोटर हैल्प लाईन मोबाईल एप एवं टोल फ्री नम्बर 1950 पर कॉल कर प्रविष्टियों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
No comments