10 नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्रों में 11 दिसम्बर को होगा मतदान
जयपुर, 10 दिसम्बर। जिले में 10 नगरपालिका निर्वाचन क्षेत्रों में 320 वार्डों में शुक्रवार, 11 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री अंतर सिंह नेहरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा, चाकसू, बगरू, किशनगढ़ रेनवाल, सांभर, फुलेरा, जोबनेर एवं चौमूं नगरपालिका क्षेत्रों के 320 वार्डों के लिए 1205 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
इसके लिए 2 लाख 33 हजार 499 मतदाता वोट डालेंगे। उन्होंने बताया मतदान दिवस पर निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कामगारों को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा।
No comments