राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड : पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड़-III सीधी भर्ती परीक्षा-2018 का परीक्षा परिणाम घोषित
जयपुर, 11 नवम्बर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा 19 सितम्बर, 2020 को माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए आयोजित पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-III सीधी भर्ती परीक्षा-2018 का परीक्षा परिणाम बुधवार, 11 नवम्बर, 2020 को जारी कर दिया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. मुकुट बी. जांगिड़ ने बताया कि पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-III में NTSP के 478 पदों के लगभग तीन गुणा 1437 व TSP के 222 पदों के लगभग तीन गुणा 663 अभ्यर्थियों को वीरयतानुसार अस्थाई रूप से दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि विस्तृत परीक्षा परीणाम एवं अन्य जानकारियाँ बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
No comments