मुख्य सचिव का डॉ. अम्बेडकर मैमोरियल वैलफेयर सोसायटी द्वारा स्वागत, एक इंसान दूसरे इंसान के काम आ सके इस भावना से कार्य करने का प्रयास हो - मुख्य सचिव
जयपुर, 22 नवम्बर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य का डॉ. अम्बेडकर मैमोरियल वैलफेयर सोसायटी, राजस्थान की ओर से झालाना डूंगरी परिसर में शनिवार को भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर मैमोरियल वैलफेयर सोसायटी की ओर से किये गए स्वागत से मैं अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि आप सबकी मुझसे जो अपेक्षाएं हैंं उनको राजकीय सीमाओं में रहकर पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगा। एक इंसान दूसरे इंसान के काम आ सके इस भावना से ही कार्य करने का प्रयास होना चाहिए। श्री आर्य ने कहा कि मुख्य सचिव के पद के साथ निरंजन आर्य की मौलिकता भी बरकरार रहेगी।
राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष श्री बीएल जाटावत ने श्री आर्य को सहज, सरल और संवेदनशील अधिकारी बताते हुए कहा कि ऎसे व्यक्तित्व का प्रदेश का मुख्य सचिव बनना सौभाग्य की बात है। वह पिछड़े, वंचित एवं जरूरतमंद सहित हर प्रदेशवासी के हक और कल्याण के लिए कार्य कर उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. भजन लाल रोलन ने अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारी को पहली बार राज्य का मुख्य सचिव बनाने पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वंचितों को उनके लिए बनाये गए नीति-नियमों को धरातल पर लागू करवाने के लिए यह एक अच्छा निर्णय है। सोसायटी के महासचिव श्री अनिल कुमार गोठवाल ने मुख्य सचिव का स्वागत करते हुए कहा कि ऊर्जावान, मिलनसार और संवेदनशील व्यक्तित्व के धनी श्री आर्य का राजस्थान का मुख्य सचिव बनना अनुसूचित जाति वर्ग के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त के पद पर रहते हुए श्री आर्य द्वारा बेहतरीन वित्तीय प्रबंधन किये जाने पर ही मुख्यमंत्री ने उन्हें मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया है।
इससे पूर्व मुख्य सचिव को वैलफेयर सोसायटी द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं माल्यार्पण व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
समारोह में पूर्व आईएएस महेंद्र सिंह, पूर्व आईएएस बी एल आर्य, पूर्व डीजीपी जसवंत सम्पतराम, पूर्व डीजीपी कन्हैया लाल बैरवा, पूर्व एडीजी आरपी सिंह, पीसी बेरवाल आईएएस, जयनारायण शेर आईजीपी, पूर्व आईजीपी गुरुचरण राय, पूर्व आईजीपी यादराम फांसल, पूर्व आईएएस एमएस काला, संस्था के उपाध्यक्ष बीएल बैरवा सहित जोधपुर, बिलाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर, उदयपुर आदि जिलों के डॉ. अम्बेडकर मैमोरियल वैलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्षों ने भी शिरकत की।
No comments