दीप पर्व पर राज्यपाल की बधाई और शुभकामनाएं
जयपुर, 12 नवम्बर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने दीप पर्व दीपावली की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने दीप पर्व - धनतेरस, रूपचौदस, लक्ष्मीपूजा-दीपावली, गोवर्धनपूजा, अन्नकूट उत्सव तथा भाई-दूज की मंगलकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों के समृद्ध, संपन्न और खुशहाल जीवन की कामना की है।
पटाखों से दूरी बनाने की अपील
राज्यपाल श्री मिश्र ने कोविड के इस विकट समय में आम जन को पटाखों से दूरी बनाए रखने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा विश्व, देश और हमारा प्रदेश कोरोना महामारी के विकट दौर से गुजर रहा है। हजारों लोग इस महामारी से काल के ग्रास बन गए और लाखों संक्रमित हुए हैं। संकट अभी भी टला नहीं है।
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि वे पटाखों से परहेज करें। उन्होंने कहा कि इनसे जो प्रदूषण होता है, वह कोरोना के इस दौर में जीवन के लिए भारी नुकसानदायक साबित हो सकता है।
राज्यपाल ने अंधकार पर उजाले की जीत के पावन पर्व दीपोत्सव पर घर-घर रोशनी का उजास बिखरने का आह्वान किया है।
No comments