ब्रेकिंग न्‍यूज

निजी चिकित्सालय को लेकर जिला कलक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक


जयपुर, 25 नवम्बर। कोविड-19 के मध्यनजर रखते हुये जिले के निजी चिकित्सालयों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित हो के संबंध में जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में बुधवार को नोडल अधिकारियों की बैठक जिला कलेक्टे्रट के सभागार में आयोजित की गई। 

जिला कलक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिले के सभी निजी चिकित्सालयों को कोविड-19 के तहत आवश्यक सुविधा एवं संसाधन आरक्षित रखे ताकि कोई भी कोविड-19 के मरीज को असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी निजी चिकित्सालयों का बारीकी से निरीक्षण करेंं ताकि बेड, चिकित्सा सुविधा, दवाईयां और ऑक्सीजन की सुविधा पूर्ण रूप से उपलब्ध रहे ताकि मरीज को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। 

जिला कलक्टर ने नियुक्त सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की रिपोर्ट करे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खांन एवं सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

No comments