राज्यपाल से पुलिस महानिदेशक की शिष्टाचार भेंट
जयपुर, 5 नवम्बर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से आज यहां राजभवन में प्रदेश के नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक श्री एम. एल. लाठर ने मुलाकात की। राज्यपाल से उनकी यह शिष्टाचार भेंट थी।
राज्यपाल ने श्री लाठर को प्रदेश में शांति एवं प्रभावी कानून व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सोशल पुलिसिंग के अंतर्गत कोरोना नियंत्रण के लिए मास्क लगाने की अनिवार्यता को सभी स्तरों पर लागू करवाने में भी पुलिस को और बेहतरीन कार्य किये जाने पर जोर दिया।
श्री मिश्र ने उम्मीद जताई कि कानून एवं शांति व्यवस्था के साथ अपराध नियंत्रण के लिए राज्य में श्री लाठर पुलिस प्रशासन के लिए बेहतरीन कार्य करेंगे।
No comments