आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारू संचालन एवं पूरक पोषाहार की नियमित उपलब्धता हेतु प्रभावी निरीक्षण कार्यक्रम बनाएं - महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री
जयपुर, 27 नवंबर । वर्ष 2020 -21 के लिए विभाग की प्रगति की समीक्षा के संबंध में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश की अध्यक्षता में विभाग के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में श्रीमती भूपेश ने आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचारू संचालन एवं पूरक पोषाहार की नियमित उपलब्धता हेतु प्रभावी निरीक्षण कार्यक्रम बनाए जाने के निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध करवाई जाने वाली सामग्रियों यथा प्री स्कूल किट, मानदेय कर्मियों की साड़ी, आवश्यक रजिस्टर, वृद्धि निगरानी उपकरणों आदि के शीघ्र उपापन के निर्देश दिए।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती भूपेश ने कहा कि पोषण वाटिका योजना के तहत बीजों के क्रय करने की कार्यवाही शीघ्र की जाए। उन्होंने विभागीय वेबसाइट को शीघ्र अध्ययन किए जाने के भी निर्देश दिए साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल व्यवस्था हेतु जनता जल मिशन योजना के अंतर्गत हैंडपंप लगवाए जाएं और मानदेय कर्मियों को पॉकेटबुक उपलब्ध कराने की कार्यवाही शीघ्र करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में विभाग के शासन सचिव डॉ. के.के. पाठक, विशिष्ट सहायक सी.एल.वर्मा, निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं की निदेशक डॉ. प्रतिभा सिंह, संयुक्त निदेशक महेश, उपनिदेशक विश्व खाद्य एन.के.अग्निहोत्री, वरिष्ठ लेखाधिकारी हर्षवर्धन, जेपीसी मंजू यादव सहित संबंधित शाखा के अधिकारी मौजूद रहे।
No comments