ब्रेकिंग न्‍यूज

एनएफएसए के लाभार्थियों के आधार नम्बर का सीडींग समयबद्ध तरीके से होगा


जयपुर, 4 नवम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने कहा कि प्रदेश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का आधार नम्बर सीडींग का कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करवाया जायेगा। 

श्री जैन बुधवार को कार्यालय में आयोजित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन राशन कार्ड धारियों के सदस्यों का आधार नम्बर सीडींग नहीं है, उन्हें सीडींग करवाने के लिए विभागीय अधिकारी हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के एनएफएसए के सभी लाभार्थियों का बी.एल.ओ. के माध्यम से शत-प्रतिशत आधार सीडींग करवाया जाना सुनिश्चित करें। 

शासन सचिव ने कहा कि प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों को बी.एल.ओ. के साथ मैपिंग करवाकर लाभार्थियों के आधार नम्बर के सीडींग का कार्य तीव्र गति से करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों से राशन का वितरण पोस मशीन के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने पोस मशीन का वार्षिक रख-रखाव अनुबंध के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधिकारियों को आवश्यक समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में अतिरिक्त खाद्य आयुक्त, श्री सुरेश गुप्ता, उप शासन सचिव (द्वितीय) श्री महेन्द्र सिंह राठौड़ सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments