साढे पांच घंटे किया जोधपुर शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण, शहर के हेरिटेज को बचाए रखते हुए विकास करना है - नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री
जयपुर, 28 नवम्बर। नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने शनिवार को जोधपुर शहर में साढे पांच घंटे अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया व विकास की संभावनाऎं तलाशी।उन्होंने कहा कि जोधपुर शहर के हेरिटेज को बचाए रखते हुए विकास कार्य करने हैं । शहर भ्रमण के समय प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास श्री भास्कर सावंत, संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा , जिला कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिह, निदेशक स्वायत्त शासन श्री दीपक नंदी, आयुक्त जोधपुर नगर निगम रोहिताश्व सिह तोमर, जेडीए आयुक्त श्री कमर उल जमान चौधरी साथ थे।
नगरीय विकास मंत्री ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन, रणछोड़ जी मंदिर के पास अधिकारियों के साथ मौका देखा व चर्चा की। इसके बाद बाई जी का तालाब जाकर वहा की स्थिति व कार्य के बारे में बात की। नगरीय विकास मंत्री ने नई सड़क सर्कल पर मौका देखा व चर्चा की।
उन्होंने जोधपुर शहर के घंटाघर क्षेत्र का अवलोकन किया, घंटाघर के ऊपर से घंटाघर का दृश्य देखा व उस क्षेत्र के विकास के बारे में चर्चा की । उन्होंने गुलाब सागर क्षेत्र का भी दौरा किया व निर्देश दिए। नगरीय विकास मंत्री ने शहर के यातायात मॉबिलिटी प्लान पर चर्चा करते हुए पावटा चौराहा, डिफेंस लेब चौराहा, पांचबत्ती चौराहा जाकर उसके बारे में अधिकारियों से चर्चा की व उचित निर्देश दिए।
नगरीय विकास मंत्री ने पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में जाकर वहां प्रस्तावित ऑडिटोरियम व कन्वेंशन सेंटर के बारे में चर्चा की व प्लान देखा। उन्होंने उम्मेद उद्यान में किए गए कार्यो को देखा व कदम का पौधा लगाया और पौधारोपण व हरियाली विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कायलाना झील का भी दौरा किया व वहां किए जाने वाले विकास कार्यो पर चर्चा की व उसके बारे में प्लान की जानकारी ली। नगरीय विकास मंत्री ने घोड़ा घाटी क्षेत्र का दौरा किया व वहां से बालसंमद, मेहरानगढ प्रस्तावित सड़क के बारे में चर्चा की। नगरीय विकास मंत्री ने नागौरी गेट किलो रोड़ क्षेत्र का दौरा करते हुए वहां भी यातायात व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। नगरीय विकास मंत्री ने शास्त्री सर्कल का अवलोकन किया व कहा कि यह शहर का बड़ा सर्कल है, इसे बेहतर तरीके से विकसित किया जावे। नगरीय विकास मंत्री ने मंडोर गार्डन के अवलोकन के दौरान वहां करवाये जो रहे विकास कार्यो की जानकारी ली व मंडोर गार्डन के विकास प्लान की अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मंडोर गार्डन शहर का प्राचीन गार्डन है, इसे बेहतर तरीके से विकसित करावे।
नगरीय विकास मंत्री ने ईएसआई अस्पताल प्रतापनगर व पशुचिकित्सालय रातानाडा का भी दौरा किया व वहां चिकित्सकों से जानकारी ली।
इस अवसर पर सचिव जेडीए हरभान मीणा, एडीएम अंजुम ताहिर समा, उपायुक्त राजेन्द्र ऋृसह चांदावत,राकेश शर्मा, उपायुक्त नगर निगम अयूब खान ,निदेशक अभियांत्रिकी जेडीए एमआर विश्नोई, अधीक्षण अभियंता सुखराम चौधरी, एसटीपी राजेश वर्मा सहित नगर निगम व जेडीए के अन्य अधिकारी साथ थे।
No comments