ब्रेकिंग न्‍यूज

अधिकारी त्योहार पर बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ें - जिला कलक्टर


जयपुर, 11 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 13 से 16 नवम्बर तक धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन एवं भाईदूज के त्योहार को देखते हुए क्षेत्र में निरंतर निगरानी रखी जावे तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि त्योहार शांतिपूर्वक एवं भाईचारे से सौहाद्रपूर्ण माहौल में संपन्न हो।

उन्होंने क्षेत्र में पड़ने वाले पेट्रोल पंपों, चिकित्सालयों आदि शांत क्षेत्रों के आस-पास सतर्कता रखते हुए सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को उनके क्षेत्र के तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखने के लिए निर्देशित करने को कहा है। साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करने एवं साथ ही बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं।

No comments