ब्रेकिंग न्‍यूज

उदयपुर, हनुमानगढ एवं सिरोही जिलों के जिला प्रभारी सचिव बदले


जयपुर, 5 नवम्बर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर उदयपुर, हनुमानगढ एवं सिरोही जिलों के जिला प्रभारी सचिव बदले हैं। 

आदेश के अनुसार उदयपुर जिले के प्रभारी राजस्थान अक्षय उर्जा निगम के अध्यक्ष श्री सुबोध अग्रवाल के स्थान पर खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव श्री अजिताभ शर्मा होंगे। 

इसी प्रकार हनुमानगढ जिले के प्रभारी सचिव कार्मिक विभाग के सचिव श्री हेमन्त कुमार गेरा के स्थान पर स्टेट हैल्थ एश्योरेन्स ऎजेंसी की चीफ एक्जिकेटिव श्रीमती अरूणा राजोरिया होंगी।

सिरोही जिले के प्रभारी सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री सिद्वार्थ महाजन के स्थान पर आयुक्त ई. जी. एस. एवं निदेशक सेनिटेशन पंचायतीराज एवं स्वायत्त्त शासन विभाग श्री पूरण चन्द्र किशन होंगे।

No comments