विभिन्न परीक्षाओं के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
जयपुर, 19 नवम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा 23 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक फिजियोथेरेपिस्ट संवीक्षा परीक्षा-2018 (TSP/NON TSP) एवं 24 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कृषि अनुसंधान अधिकारी - कृषि रसायन संवीक्षा परीक्षा-2020 एवं 25 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निरीक्षक, कारखाना एवं बॉयलर्स संवीक्षा परीक्षा-2020 आयोजित की जाएगी।
परीक्षाओं के सुचारू एवं सफल संचालन हेतु जयपुर कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
यह नियंत्रण कक्ष 22 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक तथा 23 नवम्बर से 25 नवम्बर तक प्रात: 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा नियंत्रण कक्ष की प्रभारी श्रीमती प्रभात सोनी (व्याख्याता) है। जिनके मोबाइल नम्बर 7728859815 है इसके अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष में कार्मिकों को भी नियुक्त कर निर्देशित किया है कि परीक्षाओं के सफल आयोजन हेतु नियुक्त कार्मिक नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहकर परीक्षा आयोजन के समन्वयक के निर्देशानुसार कार्यवाही सम्पादित करेंगे। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 है।
No comments