सत्य कर्तव्यनिष्ठा से संविधान में निहित मौलिक कर्तव्यों के प्रति संकल्पबद्ध रहें - निदेशक, समेकित बाल विकास सेवाएं
जयपुर 26 नवंबर। निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यालय परिसर में गुरूवार को संविधान दिवस के अवसर पर विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संविधान को अंगीकृत करने का संकल्प लिया गया। समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशालय की निदेशक डॉ. प्रतिभा सिंह ने विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सामूहिक रूप से संविधान में दिए गए मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई और संविधान को अंगीकृत करने का आह्वान किया।
डॉ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि हमें भारतीय होने पर गर्व है। हम सत्य, कर्तव्य निष्ठा से संविधान में निहित मौलिक कर्तव्यों के प्रति संकल्पबद्ध है और पूरी निष्ठा से उनका पालन करेंगे।
राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर, सामाजिक दूरी को अपनाते हुए मुंह पर मास्क लगाकर अधिकारियों व कर्मचारियों ने संकल्प लिया। इस अवसर पर विभाग की अतिरिक्त निदेशक रंजीता गौतम, अतिरिक्त निदेशक पोषाहार राजेश वर्मा ,संयुक्त निदेशक महेश चंद्र एवं विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments