चिकित्सा मंत्री ने मतदाताओं से की कोविड के दिशा-निर्देशों के साथ सुरक्षित मतदान की अपील
जयपुर 26 नवंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर को होने वाले चुनाव में सभी मतदाताओं से मतदान केंद्र पर मास्क लगाकर जाने, हाथों को सेनेटाइज करने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान करने की अपील की है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को मतदान होगा, जिसमें लगभग 60 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती सर्दी, शादी समारोह के चलते कोरोना संक्रमण में प्रसार हो रहा है। ऎसे में कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ सुरक्षित मतदान किया जा सकता है।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मतदाता मतदान केंद्रों पर जाने से पहले मास्क लगाना ना भूलें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन आने में अभी समय लगेगा। जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक मास्क ही वैक्सीन का काम करेगा। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीन से उपचार होने की संभावना 60 फीसद लेकिन मास्क के जरिए कोरोना संक्रमण को 90 फीसद तक रोका जा सकता है।
No comments