एडवाइजरी की पालना से ही जीती जाएगी कोरोना की जंग - उच्च शिक्षा राज्य मंत्री
जयपुर, 26 नवम्बर। “हारेगा कोरोना जीतेगा बीकाणा” अभियान के तीसरे चरण के तहत गुरूवार को बीकानेर जिले के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के रम्मत पार्क में कोविड-19 की रोकथाम हेतु विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में राज्य के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने कोरोना रोकथाम हेतु निर्धारित प्रतीज्ञा विश्वविद्यालय कार्मिको को दिलवाई। प्रतिज्ञा के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कार्मिकों ने यह प्रतिज्ञा ली की कोविड-19 की रोकथाम हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना की जाएगी। साथ ही दुसरे लोगों को भी इस हेतु प्रेरित किया जाएगा।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री भाटी ने सभी कार्मिकों को सार्वजनिक स्थलों पर सदैव मास्क पहनने एवं कम से कम दो गज की दूरी रखने एवं नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोकर कोविड-19 के खिलाफ लडाई जीतने की प्रतिज्ञा दिलवाई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने कोरोना संकट काल में विश्वविद्यालय कार्मिकों द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा -निर्देशों के अनुरूप किए गए कार्यों की जानकारी दी।
No comments