ब्रेकिंग न्‍यूज

जयपुर जिले में मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न


- 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में होना है मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण 

- 18 जनवरी 2021 को होगा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 

- सभी राजनीतिक दलों से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ नियुक्त करने का आग्रह 

जयपुर, 5 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने गुरूवार को विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ जिला कलक्टे्रट में बैठक आयोजित कर उन्हें 1 जनवरी 2021 के सन्दर्भ में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी एवं उनके प्रतिनिधियों से प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ नियुक्त करने का आग्रह किया। 

श्री नेहरा ने बताया कि बैठक में सभी राष्ट्रीय राजनीतिक दल एवं राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधियों को आंमंत्रित किया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कोविड- 19 की स्थितियो को देखते हुए मतदाता सूची के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एनवीएसपी पोर्टल एवं मोबाइल एप की जानकारी भी दी गई। निर्वाचन विभाग द्वारा इसी विषय पर 6 नवम्बर को अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एकीकृत मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 20 नवम्बर को किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां 20 एवं 21 नवम्बर को प्राप्त किए जाएंगे। मतदाता सूचियों के सम्बन्धित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा अथवा स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक कर पठन एवं सत्यापन का कार्य 28 नवम्बर एवं 5 दिसम्बर को किया जाएगा।

राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गई हैं प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण 11 जनवरी 2021 तक किया जाएगा। सप्लीमेंट्स (पूरक) की तैयारी एवं मुद्रण 15 जनवरी 2021 तक की जाएगी एवं मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 तक किया जाएगा।

No comments