सिन्धी बालिका उच्च माध्यमिक विधालय की अध्यापिकाओं ने प्रभात फेरी निकालकर किया कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने के प्रति जागरूक - रंगोली सजाकर बताया बचाव का महत्व
जयपुर, 5 नवम्बर। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के संक्रमणों को रोकने के लिए दिए गए प्रशिक्षणों की शृंखला में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर टे्रनर्स द्वारा शहरभर में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के क्रम में गुरूवार 5 नवम्बर 2020 को राजकीय सिन्धी बालिका उच्च माध्यमिक विधालय जवाहर नगर जयपुर की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई।
जिला स्तरीय कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी के मास्टर टे्रनर श्री राजकुमार राजपाल ने बताया कि क्लासरूम प्रशिक्षण के अलावा विभिन्न संगठनों को शहर के विभिन्न हिस्सों में कोरोना जागरूकता के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में यह प्रभात फेरी गुरूवार को जवाहर नगर मे सेक्टर 3 से कच्ची बस्ती टीला न. 3, 4, 5 से होते हुए विधालय प्रांगण तक निकाली गयी। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मधु कालानी के निर्देशन में निकली इस प्रभात फेरी में श्रीमती शांति सुखनानी, श्रीमती सुशीला शर्मा एवं अन्य कई अध्यापिकाएं शामिल हुईं।
सेक्टर 7 के चौराहे पर रंगोली बनाकर कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया। इसमें अध्यापिका श्रीमती धीसी स्वामी एवं श्रीमती राजकंवर राठौर का विशेष सहयोग रहा। श्रीमती सीमा बंसल के निर्देशन में अगला कार्यक्रम कोरोना जागरूकता के लिए नुक्कड नाटक श्री राजेश शर्मा, श्रीमती विधा विधानी, बबीता गेरा एवं अन्य अध्यापको द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। श्रीमती कालानी ने बताया कि विधालय के समस्त स्टाफ के लिए एवं आस पास वितरित करने हेतु श्रीमती जया सबनानी द्वारा मास्क बनवाए गए हैं।
No comments