रबी सीजन में उर्वरक एवं बीज की पूरी उपलब्धता बनाए रखें - आयुक्त कृषि
- वीडियो कॉन्फ्रेंस से कृषि आदान व्यवस्था, फसल बीमा योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा
- कृषि अधिकारियों ने कहा, सभी जिलों में यूरिया एवं डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
जयपुर, 26 नवम्बर। कृषि विभाग के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने खंडीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कृषि आदान व्यवस्था, फसल बीमा योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर निर्देशित किया।
आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने जिलावार समीक्षा कर रबी फसलों के लिए उर्वरक एवं बीज की पूरी उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि उर्वरक एवं बीज की वजह से किसान को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं कोई कमी महसूस होती हो तो तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। कृषि अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में मांग के अनुरूप सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में यूरिया एवं डीएपी प्राप्त हो रहा है एवं बीज की भी कहीं कमी नहीं है।
आयुक्त ने कृषि आदानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए गुण नियंत्रण कार्य के आवंटित लक्ष्यों की शीघ्र पूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने हर माह जिले के 20 से अधिक यूरिया क्रेताओं का सत्यापन कर रिपोर्ट अगले महीने की 15 तारीख तक अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के यहां डिजिटल भुगतान के लिए 10 दिसम्बर तक क्यूआर कोड स्थापित कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डॉ. ओमप्रकाश ने आवंटित तारबंदी लक्ष्यों के अनुरूप सभी प्रशासनिक स्वीकृतियां 30 नवम्बर से पहले जारी करने और पूर्ण हो चुके कार्य का भौतिक सत्यापन कर भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने फसल बीमा योजना के लिए आवंटित फसल कटाई प्रयोगों की समीक्षा करते हुए 5 दिसम्बर तक सत्यापन के साथ अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिग्गी निर्माण एवं फार्म पौण्ड निर्माण की समीक्षा कर स्वीकृतियां जारी करने और भुगतान करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार श्री एच.एल.मीना सहित सभी नोडल विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
No comments