जिला युवा कार्यक्रम एवं सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
जयपुर, 4 नवम्बर। जिला युवा कार्यक्रम एवं सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा की जा रही गतिविधियों एवं अन्य संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की। श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के साथ-साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक श्री महेश कुमार शर्मा ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैठक में नेहरू युवा केन्द्र जयपुर की वार्षिक कार्य योजना 2020-21 के अनुसार नियमित कौर कार्यक्रमों, गतिविधियों के आयोजन पर चर्चा की गई। साथ ही नेहरू युवा केन्द्र संगठन मुख्यालय के निर्देशानुसार वित्तिय वर्ष 2020-21 में 10 लाख रूपये तक के समन्वय कार्यक्रमों का आयोजन, जिला प्रशासन अन्य एजेन्सी के सहयोेग से ग्रामीण विकास स्वच्छता, स्वास्थ्य, बाल विकास आदि कार्यक्रमों का इस केन्द्र के माध्यम से संचालन करने पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक जिला युवा कार्यक्रम एवं सलाहकार समिति के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments