दीपावली पर्व पर शहर में साफ-सफाई, विद्युत एवं पेजयल की आपूर्ति सुचारू रखने के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें - जिला कलक्टर
जयपुर, 11 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने दीपावली के अवसर पर शहर में साफ-सफाई, कानून एवं शांति व्यवस्था, सुगम यातायात, अग्निशमन, चिकित्सा, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए हैं। श्री नेहरा ने सम्बन्धित विभागों को 13 नवम्बर को धनतेरस, 14 नवम्बर को दीपावली, 15 नवम्बर को गोवर्धन पूजा एवं 16 नवम्बर को भैया दूज के अवसर पर अपने-अपने कार्यालयों एवं क्षे़त्राधिकार में नियमानुसार सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखने और कन्ट्रोल रूम का गठन करने लिए निर्देशित किया है।
श्री नेहरा ने नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज के अधिकारियों को शहर के सभी प्रमुख बाजारों में विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। शहर में सभी स्थानों से कूडे के ढेर पहले ही उठवाने को कहा गया है जिससे किसी प्रकार से आगजनी व विस्फोटक सामग्री का अन्देशा नहीं रहे। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दिन-रात अतिरिक्त वाहन एवं कर्मचारी लगाकर सफाई व रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
बाजारों से निर्माण कार्य का मलबा उठवाने, समस्त चौपड़ों व सर्किलों पर फव्वारों को चालू रखने, आमेर स्थित मावठा व केसर क्यारी व शहर के उत्तरी द्वारों व प्रमुख इमारतों पर पूर्णरूपेण रोशनी एवं सजावट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
बाजारों में आवारा पशुओं की रोकथाम, मृत पशुओं को तत्काल उठवाने, आवश्यतानुसार पेडों की छंटाई, विद्युत रिपेयरिंग, रोड लाइटस, स्ट्रीट लाइटस् के निरीक्षण एवं दुरूस्तीकरण, खुले मेन होल ढंकने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलक्टर ने सभी पुलिस उपायुक्तों को जयपुर शहर व आस-पास के क्षेत्र में दीपावली के अवसर पर पूर्णतया सुरक्षा व्यवस्था, सतर्क निगरानी व्यवस्था के लिए समुचित पुलिस कर्मियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं एवं सभी संवेदनशील स्थानों पर सतत निगरानी एवं संदिग्ध वस्तुओं तथा व्यक्तियों की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस उपायुक्त यातायात को जयपुर शहर व आसपास के क्षेत्र में दीपावली के अवसर पर यातायात व पार्किंग की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त यातायात पुलिस कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं पार्किंग स्थलों पर लावारिस वस्तु या लावारिस वाहनों की जांच आदि की व्यवस्था करने को कहा गया है।
बीएसएनएल के अधिकारियों को शहर में टेलीफोन के लटके हुए, ढीले तारों को व्यवस्थित कराने, दूरसंचार व्यवस्था को सामान्य या किसी भी आकस्मिक, आपदा स्थिति में निर्बाध रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को शहर में रोशनी के लिए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था नियमित रखने, अवरोध की स्थिति में तत्काल विद्युत आपूर्ति, मरम्मत व्यवस्था सुनिश्चित करने, 13 से 16 नवम्बर तक शहर में संबंधित अधिशाषी अभियन्ता कार्यालयों में कन्ट्रोल रूम का पर्याप्त स्टाफ एवं संसाधनों के साथ गठन करने एवं सूचना प्राप्त होते ही आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने, आग लगने की सूचना मिलते ही सम्बन्धित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति काटने एवं वापस बहाल किया जाना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। शहर में बिजली के लटकते, ढीले तारों को व्यवस्थित करने को कहा गया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को धनतेरस से ही निरन्तर जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने, फायर हाईड्रेन्टस् में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध सुनिश्चित रखने, जल आपूर्ति अवरोध की स्थिति में तत्काल जल आपूर्ति, मरम्मत व्यवस्था सुनिश्चित रखने, 13 से 16 नवम्बर तक शहर में संबंधित अधिशाषी अभियन्ता कार्यालयों में पर्याप्त संसाधनों एवं स्टाफ के साथ कन्ट्रोल रूम का गठन कर सूचना प्राप्त होते ही तत्काल आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही 13 से 16 नवम्बर, 2020 तक दीपावली के अवसर पर आग लगने की घटनाओं की आशंका को देखते हुए मुख्य अग्नि शमन अधिकारी नगर निगम जयपुर से समन्वय स्थापित करने एवं निर्धारित स्थानों पर पर्याप्त पानी के टैंकर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने को कहा गया है।
नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को दीपावली पर अग्नि शमन वाहन, एंबुलेस व्यवस्था, विद्युत, कन्ट्रोल रूम, पेयजल इत्यादि सभी संबंधित विभागों से समन्वय रखते हुए आवश्यकता होने पर आपदा प्रबंधन संबंधी सेवाओं हेतु तत्पर रहने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र में विभाग के अग्नि शमन वाहनों को मय आवश्यक उपकरण व स्टाफ के तैनात रखने को कहा गया है ताकि आवश्यकता पडने पर उनको अवस्थित किया जा सके।
No comments