दीपावली पर ऑन डिमाण्ड सेनेटाइजेशन और कचरा प्रबन्धन का रखें ध्यान - जिला कलक्टर
- विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निगम को निर्देश
-सिलिकोसिस पीड़ितों के प्रस्ताव एक पखवाडे़ में तैयार करने, अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा
जयपुर, 9 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर दीपावली पर रोशनी के लिए अस्थायी कनेक्शन जारी करने, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, कोविड संक्रमण रोकने के लिए डिमाण्ड आने पर विभिन्न कार्यालयों, स्थानों पर सेनेटाइजेशन व्यवस्था, सिलिकोसिस के मामलों को निस्तारित करने के लिए 15 दिवस में प्रस्ताव तैयार करने सहित कई निर्देश प्रदान किए। उन्होंने समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न विभागों के ऎसे आधिकारियों को नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।
श्री नेहरा ने कहा कि दीपावली का त्योहार नजदीक है। इस बार कोविड की स्थितियों के कारण ज्यादा सावधानी बरते जाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां भी आवश्यकता नजर आए या डिमाण्ड आए नगर निगम सेनेटाइजेशन के लिए तत्पर रहे। कचरा नियमित रूप से उठाया जाना चाहिए ताकि त्योहार पर शहर साफ नजर आए। जिला कलक्टर को अधिकारियों द्वारा दीपावली की रोशनी के लिए अब तक लिए गए अस्थायी विद्युत कनेक्शन की जानकारी दी गई। श्री नेहरा ने जेवीवीएनएल अधिकारियों को घरेरू बिजली कनेक्शन शीध्रता से प्रदान करने के लिए निर्देशित किया एवं झूलते-लटके तार, खुले मीटर्स को ठीक करने को कहा।
श्री नेहरा ने सिलिकोसिस के 70 से अधिक पेंडिंग मामलों को निस्तारित करने के लिए 15 दिवस में प्रस्ताव तैयार करने को कहा। उन्होंने सभी व्यक्तियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर उन्हें योजना का लाभ जल्द से जल्द दिलाने हेतु निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से शहर में आरयूएचएस, जयपुरिया एवं ईएसआई कोविड अस्पतालों की क्षमता और वर्तमान में भर्ती कोविड मरीजों की जानकारी ली। कोविड केयर सेंटर में क्वारंटाइन सभी मरीजों के लिए सर्दी के हिसाब से आवश्यक तैयारियां करवाने करने के निर्देश दिए।
पीएचईडी के अधिकारियों से बीसलपुर बांध में उपलब्ध जल एवं शहर की जलापूर्ति के बारे में जानकारी लेते हुए जिला कलक्टर ने सांभर और फुलेरा में जलापूर्ति पर नजर बनाए रखने और आवश्यकता होने पर टेंकर्स से जलापूर्ति करने को कहा। खनन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त दल द्वारा अवैध बजरी परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही बढाने के निर्देेश दिए। साथ ही की गई कार्यवाही की नियमित रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर अधिक से अधिक मामले निस्तारित कर पेंडेंसी खत्म करने को कहा। बैठक का संचालन अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ श्री अशोक कुमार ने किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री इकबाल खान भी शामिल हुए। बैठक में जेडीए, पशुपालन, सानिवि, जेवीवीएनएल, पीएचईडी, चिकित्सा, वन, खनन एवं अन्य कई विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments