पशुपालन मंत्री ने की एफएमडी टीकाकरण अभियान की समीक्षा : अधिकारी केन्द्र सरकार से समन्वय कर वैक्सीन के प्रतिस्थापन के लिए त्वरित कार्यवाही करें - पशुपालन मंत्री
जयपुर, 25 नवम्बर। कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने बुधवार को यहां अपने आवास पर खुरपका-मुंहपका रोग (एफएमडी) टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे केन्द्र सरकार के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वैक्सीन के प्रतिस्थापन के लिये त्वरित कार्यवाही करें।
पशुपालन मंत्री ने बताया कि राज्य के दुधारू पशुओं मे एफएमडी टीके लगाने के लिये केन्द्र सरकार ने मेसर्स बॉयावेट फार्मा प्रा. लि. द्वारा टीकों की आपूर्ति करवायी थी जिसके दो बैच निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं पाये गये है। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए टीकाकरण अभियान को रोक दिया गया है। इस फर्म की ओर से राजस्थान के अलावा पंजाब, दमन-दीव, झारखंड, जम्मू एवं कश्मीर, असम को भी एफएमडी टीकों की आपूर्ति की गई थी।
श्री कटारिया ने निर्देश दिये कि केन्द्र सरकार से अमानक रहे बैचों के संबध में विस्तृत विवरण प्राप्त किया जाये। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से प्रदत्त निर्देशानुसार टीकों के प्रतिस्थापन उपरांत ही टीकाकरण अभियान पुनः सम्पादित किया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य में केन्द्र सरकार की ओर से संचालित कार्यक्रम ‘‘राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम‘‘ के तहत वर्तमान में 18 जिलों में एफएमडी टीकाकरण अभियान सम्पादित किया जा रहा था। इसके तहत राज्यों को एफएमडी रोग प्रतिरोधक टीके केन्द्र सरकार की ओर से निर्धारित सेन्ट्रल प्रोग्राम लॉजिस्टिक एजेन्सी, नैफेड की ओर से उपलब्ध करावाये गये थे।
बैठक में पशुपालन विभाग की विशिष्ट शासन सचिव डॉ. आरूषी अजेय मलिक, निदेशक डॉ. विरेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ उपस्थित थे।
No comments