ब्रेकिंग न्‍यूज

एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में त्वरित एवं उचित इलाज सुनिश्चित करने के लिए अधीक्षक को दिए निर्देश, प्रमुख अस्पताल खुलेंगे राउण्ड द क्लॉक


जयपुर, 11 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने दीपावली के अवसर पर शहर में आग लगने की घटनाओं में जलने पर घायलों के त्वरित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक को निर्देशित किया है। 

श्री नेहरा ने निर्देश दिए हैं कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय का ’’बर्न वार्ड’’ 13 से 16 नवम्बर, 2020 को खाली रखा जाए व आपातकालीन स्थिति में पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही पूर्व की भांति नेत्र व प्लास्टिक सर्जरी विभाग तथा आपातकालीन सेवाओं के लिए राउण्ड द क्लाक चिकित्सा अधिकारियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा जलने के मामलों में त्वरित एवं समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने एक रजिस्टर भी संधारित करने को कहा है जिसमें दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों के नाम दर्ज किये जाएं एवं इसकी रिपोर्ट आवश्यक रूप से जिला कलक्टे्रट कार्यालय को प्रेषित की जाए। 

जिला कलक्टर ने शहर के दोनों मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को 13 नवम्बर, धनतेरस को दोपहर 3 बजे से थाना रामगंज, माणकचौक, कोतवाली, शास्त्रीनगर, आदर्श नगर, पुलिस नियंत्रण कक्ष, यादगार पर एवं दीपावली वाले दिन 14 नवम्बर को दोपहर 11.30 बजे से थाना रामगंज, माणकचौक, कोतवाली, शास्त्रीनगर, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, वैशाली नगर, मानसरोवर, मालवीय नगर, आमेर, सांगानेर एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष, यादगार पर एम्बूलेन्स वाहन मय आवश्यक उपकरण व स्टॉफ के उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। 

जिला कलक्टर ने निर्देशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्र में (पूरे जिले में) जहां-जहां एम्बुलेन्स उपलब्ध नहीं हो, वहां पर 13 से 16 नवम्बर को एम्बुलेन्स वाहन मय आवश्यक उपकरण व स्टॉफ के उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आकस्मिक परिस्थितियो को ध्यान में रखते हुए जयपुर नगर में मुख्य-मुख्य अस्पतालों को 13 से 16 नवम्बर तक राउण्ड-द-क्लॉक खुला रखवाया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि चिकित्सक, मेडिकल स्टॉफ एवं आवश्यक दवाईयां एवं संसाधन भी इनमें उपलब्ध रहें जिससे किसी भी घायल व्यक्ति या अग्नि दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को तत्काल उपचार मिल सके। उन्होंने 13 से 16 नवम्बर तक छोटी एवं बड़ी चौपड़ पर एक-एक 108 एंबुलेंस मय आवश्यक उपकरण व डाक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ के अवस्थित कराने के लिए निर्देशित किया है। 

बर्न यूनिट में त्वरित इलाज सुनिश्चित कराएंगे तहसीलदार जयपुर एवं 4 पटवारी 

जिला कलक्टर श्री नेहरा ने 13 एवं 14 नवंबर को दीपावली पर आग लगने से जलने की संभावित आकस्मिक घटना की आशंका को देखते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल में बर्न यूनिट में आने वाले मरीजों को तुरंत उपचार की सुनिश्चितता के लिए श्री अजीत बुंदेला, तहसीलदार जयपुर (8824243744) को नियुक्त किया किया है। 

श्री नेहरा ने श्री बुंदेला को निर्देशित किया है कि वे अधीक्षक, सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर से समन्वय रखते हुए बर्न यूनिट में आने वाले मरीजों को तुरंत इलाज की व्यवस्था करावें।

श्री बुंदेला की सहायता के लिए चार पटवारियों को भी नियुक्त किया गया है। ये पटवारी श्री आदेश कस्वां, पटवारी, बिन्दायका, श्री वीरेन्द्र सिंह, पटवारी, श्योसिंहपुरा, श्री मनोज फौजदार, पटवारी, सिवार एवं श्री विनय रेवाड, पटवारी, दुर्जनियावास हैं।

No comments