नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैलियों से दिया कोरोना से बचाव का संदेश, आयुक्त एवं उपायुक्तों ने क्षेत्रों में जाकर मास्क बांटे एवं समझाईश की
जयपुर, 9 नवम्बर। नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज क्षेत्र में कोरोना जागरूकता के लिये चलाये जा रहे जागरूकता रथों एवं कला जत्था कलाकारों द्वारा सोमवार को झोटवाड़ा, कुन्दनपुरा फाटक जगतपुरा तथा एलएमबी होटल के सामने आदि क्षेत्रों में गायन एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिये बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। कलाकारों ने हमेशा मास्क पहनने, दो गज दूरी बनाये रखे तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने के संदेशों को अलग-अलग तरीकों से लोगों को समझाया।
आयुक्त हैरिटेज लोकबन्धु ने एलएमबी होटल के आस-पास के क्षेत्रों में मास्क वितरित किये और लोगों को समझाया कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक मास्क ही वैक्सीन है। इसी प्रकार उपायुक्त जगतपुरा, विद्याधर नगर, सिविल लाईन, किशनपोल, आमेर/हवामहल सहित सभी जोन उपायुक्तों एवं अन्य अधिकारियों ने क्षेत्रों में जाकर मास्क वितरित किये और लोगों से समझाईश की।
जगतपुरा जोन उपायुक्त ममता नागर ने कुन्दनपुरा फाटक के आस-पास, सिविल लाईन जोन उपायुक्त रामकिशोर मेहता ने गवर्नमेन्ट हॉस्टल से पांच बत्ती तक, उपायुक्त हवामहल/आमेर सुरेन्द्र यादव ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गणगौरी बाजार से शिवाजी चौक तक, उपायुक्त किशनपोल/आदर्शनगर ने एलएमबी होटल के आस-पास कोरोना जागरूकता के लिये निकाली गई रैलियों का नेतृत्व किया एवं लोगों को मास्क वितरित किये।
इसी प्रकार मानसरोवर जोन में राजस्व अधिकारी एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के नेतृत्व में वार्ड नं. 67 से 70, 77 से 89 तथा 82 एवं 85 में कोरोना जागरूकता रैली निकाली गई।
No comments